राजग के मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत गणना जैसे मुद्दे चर्चा के एजेंडे में होंगे
राजग के मुख्यमंत्रियों की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत गणना जैसे मुद्दे चर्चा के एजेंडे में होंगे
नयी दिल्ली, 24 मई (भाषा) ऑपरेशन सिंदूर, जातिगत गणना और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ पर यहां राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों की एक दिवसीय बैठक में रविवार को चर्चा की जायेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस बैठक में शामिल होंगे जिसमें सुशासन के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया जायेगा।
भाजपा के सुशासन विभाग के प्रभारी विनय सहस्रबुद्धे ने एक बयान में कहा कि बैठक में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के लिए सशस्त्र बलों और प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया जाएगा और अगली जनगणना में जातिगत गणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की जाएगी।
बैठक में मोदी, केंद्रीय मंत्रियों राजनाथ सिंह, अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के अलावा भाजपा और उसके सहयोगी दलों द्वारा शासित राज्यों के लगभग 20 मुख्यमंत्री और 18 उपमुख्यमंत्री शामिल होंगे।
सहस्रबुद्धे ने कहा, ‘‘इस सम्मेलन में विचार-विमर्श का एक महत्वपूर्ण हिस्सा विभिन्न राजग शासित राज्य सरकारों द्वारा अपनाई गई सर्वोत्तम प्रथाओं पर केंद्रित होगा। संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्री अपनी योजनाओं पर प्रस्तुतियां देंगे।’’
नेता मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की पहली वर्षगांठ और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक दशक जैसे आगामी कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श करेंगे।
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश

Facebook



