Ayodhya Ram Mandir News: 4 कुंतल वजनी, 7 फीट ऊंची तंजौर शैली की प्रतिमा… कीमत जानकर चौंक जाएंगे, जानें श्रीराम की सोना-चांदी और हीरों से जड़ी अद्भुत कृति कहां हुई स्थापित?

Ayodhya Ram Mandir News: 4 कुंतल वजनी, 7 फीट ऊंची तंजौर शैली की प्रतिमा… कीमत जानकर चौंक जाएंगे, जानें श्रीराम की सोना-चांदी और हीरों से जड़ी अद्भुत कृति कहां हुई स्थापित?

Ayodhya Ram Mandir News: 4 कुंतल वजनी, 7 फीट ऊंची तंजौर शैली की प्रतिमा… कीमत जानकर चौंक जाएंगे, जानें श्रीराम की  सोना-चांदी और हीरों से जड़ी अद्भुत कृति कहां हुई स्थापित?

Ayodhya Ram Mandir News/Image Source: IBC24


Reported By: Apurva Pathak,
Modified Date: December 29, 2025 / 03:51 pm IST
Published Date: December 29, 2025 3:50 pm IST
HIGHLIGHTS
  • बेंगलुरु से अयोध्या तक आस्था की यात्रा,
  • तंजौर शैली की भव्य रामलला प्रतिमा का शुभ अनावरण
  • बेंगलुरु की कलाकार ने किया भेंट

अयोध्या: Ayodhya Ram Mandir News:  रामलला की बेंगलुरु से आई तंजौर शैली की स्वर्ण-जड़ित प्रतिमा को यात्री सुविधा केंद्र में स्थापित किया गया। इस अवसर पर राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य एवं प्रतिष्ठा द्वादशी के मुख्य पुरोहित जगद्गुरु माधवाचार्य विश्व तीर्थ प्रपन्नाचार्य जी महाराज का बयान भी सामने आया।

तंजौर शैली की स्वर्ण जड़ित रामलला प्रतिमा स्थापित (Tanjore Style Ram Lalla Painting)

बेंगलुरु की महिला मूर्तिकार द्वारा निर्मित तंजौर शैली की रामलला की पेंटिंग राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट की गई। शुभ मुहूर्त दोपहर 12:00 बजे राम जन्मभूमि परिसर स्थित यात्री सुविधा केंद्र पर तंजौर शैली की इस पेंटिंग का अनावरण किया गया।

Ayodhya Ram Mandir News:  प्रतिमा का वजन लगभग 4 कुंतल है, जबकि इसका आकार 7 फीट ऊँचा और 10 फीट चौड़ा है। रामलला की तंजौर शैली की इस पेंटिंग को बेंगलुरु निवासी जय श्री फ़र्नांडीज़ ने भेंट किया है। राम जी की पेंटिंग पर स्वर्ण का लेपन किया गया है तथा इसमें खूबसूरत नग जड़े गए हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।