राजपथ पर एक ओर जवान तो दूसरी ओर चलेंगे किसान, गणतंत्र दिवस पर देश का सिर ऊंचा करेंगे किसान: राकेश टिकैत

राजपथ पर एक ओर जवान तो दूसरी ओर चलेंगे किसान, गणतंत्र दिवस पर देश का सिर ऊंचा करेंगे किसान: राकेश टिकैत

  •  
  • Publish Date - January 14, 2021 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

नई दिल्लीः मोदी सरकार के नए कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। पिछले 50 दिनों से पंजाब, हरियाणा, छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों के किसान पिछले 50 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डटे हुए हैं। वहीं, कल सरकार और किसानों के बीच एक और दौर की बैठक होने वाली है। इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आया है।

Read More: संसदीय सचिव विकास उपाध्याय को मकर संक्रांति पर तौला गया तिल के लड्डुओं से, दी बधाई, उड़ाए पतंग

राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि 26 जनवरी को किसान देश का सिर ऊंचा करेंगे। दुनिया की सबसे ऐतिहासिक परेड होगी। एक तरफ से जवान चलेगा और एक तरफ से किसान चलेगा। इंडिया गेट पर हमारे शहीदों की अमर ज्योति पर दोनों का मेल मिलाप होगा। बातचीत के लिए हम तैयार हैं। सरकार कृषि क़ानूनों को वापस ले, इसी संबंध में शुक्रवार को मुलाकात होगी।

Read More: खुलेआम हो रहा देह व्यापार का संचालन, पैसों ने बंद कर रखा है पुलिस का मुंह! वायरल हुआ स्पा सेंटर के मालिक और DSP का ऑडियो

बता दें कि किसान आंदोलन और कृषि कानून को लेकर लगाई गई याचिका पर सुनवाई करते हुए चार सदस्यीय टीम का गठन किया है। समिति किसान और सरकार के बीच की तकरार दूर करेंगे और समस्या का हल निकालेंगे।

Read More: छत्तीसगढ़ में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी से, पहले चरण में 2 लाख 67 हजार 399 हेल्थ केयर वर्कर्स को लगेंगे टीके