कोटा (राजस्थान), 11 जुलाई (भाषा) भारत के कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में इटली की एक आगामी फिल्म ‘बिनाका’ की शूटिंग होगी।
फिल्म की निर्देशक स्टेफनिया सिमोनी, कोटा के फिल्मकारों और कलाकारों की ओर से हर साल यहां आयोजित होने वाले चंबल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए शहर की यात्रा पर हैं।
फिल्म के सह लेखक और महोत्सव के संस्थापक-निर्देशक कपिल सिद्धार्थ ने कहा कि सिमोनी जब पिछली बार कोटा आई थीं तब दोनों ने फिल्म की शूटिंग का फैसला किया था और अनुमति मांगी थी।
सिद्धार्थ ने कहा कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म की शूटिंग के लिए जरूरी मंजूरी दे दी है और शूटिंग सितंबर-अक्टूबर में शुरू होने की उम्मीद है।
उन्होंने बताया कि कोटा में कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग होगी। सिद्धार्थ ने कहा कि फिल्म इटली की एक शिक्षक पर आधारित है, जो अंततः यहां के छात्रों के साथ एक भावनात्मक रिश्ता बना लेता है।
भाषा जोहेब खारी
खारी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)