पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी जो कर रही है वो पिताजी का रास्ता नहीं था

पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- पार्टी जो कर रही है वो पिताजी का रास्ता नहीं था

  •  
  • Publish Date - July 11, 2019 / 11:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

पणजी | कांग्रेस की मुश्किलें कर्नाटक के साथ गोवा में भी बढ़ गई हैं, गोवा में कांग्रेस के 10 विधायक इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं। इस पूरे घटनाक्रम पर गोवा के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पार्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर निशाना साधा है। उत्पल पर्रिकर ने कहा कि पर्रिकर जी के नेतृत्व वाली भाजपा जिस राह पर चल पड़ी थी वो 17 मार्च को पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मृत्यु के साथ समाप्त हो गया है।

Read More: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, शासकीय-निजी सभी कर्मचारियों को देनी होगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं

उत्पल पर्रिकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा,  निश्चित तौर यह रास्ता उस रास्ते से अलग है जो मेरे पिता ने चुना था। 17 मार्च को जब मेरे पिता का देहांत हुआ था तभी मैं समझ गया था कि उस रास्ते का अंत हो गया है। लेकिन गोवावासियों ने भी इसे देखा और सीखा है।

Read More: खूनी संघर्ष में गोली लगने से 2 की मौत, 4 गंभीर रुप से घायलों को अस्पताल में किया भर्ती, महिला सरपंच सहित 19 लोगों पर मामला दर्ज

यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिर से स्थापित होने और विश्वास के मार्ग पर चलने का नेतृत्व करेंगे, तो इस पर उन्होंने कहा, उनके पिता की राजनीति की पहचान थी. मैं इसे करने के लिए तैयार हूं। कुछ नतीजे होंगे, लेकिन मैं उनका सामना करने को तैयार हूं।

Read More: किराएदारों के हित में कानून लाने की तैयारी में मोदी सरकार, बिना अनुमति मकान मालिक नहीं कर पाएगा घर में प्रवेश

बता दें कि कांग्रेस के 10 बागी विधायकों के साथ गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे।