धन शोधन मामले में जैकलीन को अदालत में व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट मिली
धन शोधन मामले में जैकलीन को अदालत में व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट मिली
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नाडीज को उनके तथा कथित ठग सुकेश चन्द्रशेखर के खिलाफ चल रहे धन शोधन के मामले में व्यक्तिगत पेशी से एक दिन की छूट दे दी है।
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र मलिक ने मामले की सुनवाई 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। वह आज इस मामले में आरोप तय करने के लिए दलीलें सुनने वाले थे।
इसबीच अदालत 25 जनवरी को विदेशी जाने की अनुमति मांगने वाली अभिनेत्री की अर्जी पर सुनवाई करेंगे।
न्यायाधीश ने इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को निर्देश दिया था कि वह पेशेवर काम से दुबई जाने के जैकलीन के आवेदन पर जवाब दे।
जैकलीन ने अपने परिवार से मिलने के लिए विदेश जाने की अनुमति मांगने वाली याचिका अदालत की सलाह पर 22 दिसंबर को वापस ले ली थी।
अभिनेत्री को 15 नवंबर, 2022 को इस मामले में सामान्य जमानत मिल चुकी है।
भाषा
अर्पणा प्रशांत
प्रशांत

Facebook



