Jagannath Rath Yatra Security: जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, AI कैमरों से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
Jagannath Rath Yatra Security: जगन्नाथ रथ यात्रा को लेकर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, AI कैमरों से होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेंगे जवान
Jagannath Rath Yatra Security/ Image Credit: ANI
- 27 को मनाई जाएगी रथ यात्रा।
- 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की होगी तैनाती।
- 275 एआई कैमरों से निगरानी की जाएगी।
- सुरक्षा की दृष्टि से 378 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की गई नियुक्ति।
भुवनेश्वर। Jagannath Rath Yatra Security: हर साल की तरह इस साल भी ओडिशा के पुरी में बड़े ही धूम-धाम से विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी। जिसमें देशभर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। भगवान जगन्नाथ का मंदिर हिंदुओं के चार धाम में से एक है। जहां हर साल लाखोंं की संख्या में लोग पहुंचते हैं। जगन्नाथ रथ यात्रा में भगवान जगन्नाथ यानी श्रीकृष्ण, उनके भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा को सुंदर वस्त्रों में सुसज्जित करके रथ यात्रा निकाली जाती है। इस साल पुरी जगन्नाथ रथ यात्रा 27 जून 2025 को है। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।
बनाए गए 39 यातायात प्रबंधन केंद्र
बता दें कि, रथ यात्रा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इस बार यात्रा के दौरान 275 एआई कैमरों से निगरानी की जाएगी ये कैमरे अलग-अलग पॉइंट्स पर लगाए गए हैं और 10,000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। पुरी शहर को तीन भागों में बांटा गया है, 36 पार्किंग स्थलों की पहचान की गई है, यातायात प्रबंधन के लिए 39 यातायात प्रबंधन केंद्र बनाए गए हैं।
आईबीयूएस करेगा सख्त पहरेदारी
इसी के साथ ही रथयात्रा के लिए इमीडिएट बैकअप सिक्योरिटी (आईबीयूएस) सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जो आसमान से पुरी की सुरक्षा करेगी साथ ही अगर इस बीच कोई ड्रोन या कोई संदिग्ध उड़ने वाली मशीन उड़ती है तो उसकी हरकतों पर भी नजर रखी जाएगी। बताया गया कि, सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्र की ओर से ये विशेष यूनिट है।
Jagannath Rath Yatra Security: होगी मेडिकल की सुविधा
बताया गया कि, यात्रा में आने वाले श्रध्दालुओं की सुविधा के लिए 69 अस्थाई हेल्थ सेंटर, 64 एम्बुलेंस और अलग-अलग अस्पतालों में 265 बेड का इंतजाम किया गया है. साथ ही, 378 डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ की भी नियुक्ति की गई है।

Facebook



