Israel’s drone shot down: ईरान का इजरायल पर जोरदार पलटवार.. मार गिराया IDF का यह खतरनाक ड्रोन, लड़ाकू विमानों को लेकर भी बड़ा दावा

ईरान में इजराइल के ड्रोन को मार गिराया गया

  •  
  • Publish Date - June 23, 2025 / 01:25 PM IST,
    Updated On - June 23, 2025 / 01:58 PM IST

Iranian attack shot down Israeli drone || Image- PuttyDiveTeam

HIGHLIGHTS
  • 🔹 ईरान में इजराइली ड्रोन मार गिराया गया
  • 🔹 इजराइली लड़ाकू विमानों ने पश्चिमी ईरान में किया हमला
  • 🔹 प्रधानमंत्री नेतन्याहू का बड़ा बयान

Iranian attack shot down Israeli drone: तेल अवीव: इजराइल की सेना ने कहा है कि ईरान में सोमवार सुबह एक अभियान के दौरान उसके एक ड्रोन को मार गिराया गया। सेना ने यह भी कहा कि 15 लड़ाकू विमानों ने इराक की सीमा से सटे पश्चिमी ईरान में मिसाइल लांचर और भंडारण स्थलों पर हमला किया।

Read More: इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज का आईपीओ 26 जून को खुलेगा,मूल्य दायरा 105-111 रुपये प्रति शेयर

Iranian attack shot down Israeli drone: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने रविवार देर रात कहा कि इजराइल, ईरान के परमाणु और मिसाइल खतरों को दूर करने के ‘‘अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के बेहद करीब है’’।