Jangannath Puri Temple Closed: जगन्नाथ पुरी जानें वाले ध्यान दें.. बंद किया गया मंदिर.. फिर कब खुलेंगे तय नहीं, बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती भी

जगन्नाथ मंदिर श्रद्धालुओं के लिए बंद, भगवान की मूल्यवान वस्तुएं ‘रत्न भंडार’ में स्थानांतरित की जा रहीं

  •  
  • Publish Date - September 23, 2025 / 03:09 PM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 03:17 PM IST

Jangannath Puri Temple Closed || Image- Shri Jagannath Mandir Tyagraj Nagar Delhi

HIGHLIGHTS
  • रत्न भंडार में हो रहा कीमती सामान स्थानांतरण
  • मंदिर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम
  • श्रद्धालुओं का प्रवेश अस्थायी रूप से बंद

Jangannath Puri Temple Closed: पुरी: ओडिशा के पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर को मंगलवार सुबह 10 बजे से श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिया गया क्योंकि अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच आभूषणों एवं अन्य मूल्यवान वस्तुओं को ‘रत्न भंडार’ या खजाने में स्थानांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पूर्व के निर्णय के अनुसार पूरे मंदिर परिसर को खाली करा दिया गया है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि जब अधिकारी कीमती सामान को रत्न भंडार में स्थानांतरित कर रहे हों, तो कोई भी आम नागरिक वहां मौजूद नहीं रहे। रत्न भंडार की लंबे समय बाद मरम्मत की गई है।

पुलिस अधिकारी मंदिर में मौजूद

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) के मुख्य प्रशासक अरबिंद पाधी ने कहा कि भगवान के कीमती सामान को अस्थायी सुरक्षित कमरों में रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि रत्न भंडार समिति के सदस्य, जिनकी अध्यक्षता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति बिश्वनाथ रथ कर रहे थे, पुरी के जिलाधिकारी दिव्य ज्योति परिदा, पुलिस अधीक्षक (एसपी) प्रतीक सिंह और अन्य लोग कीमती सामान को स्थानांतरित करते समय मंदिर के अंदर मौजूद थे।

किया जा रहा रत्नों का स्थानांतरण

Jangannath Puri Temple Closed: श्री जगन्नाथ मंदिर पुलिस (एसजेटी) के अलावा जिला पुलिस, ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) के कर्मी, अग्निशमन सेवा और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के कर्मी भी मंदिर परिसर में मौजूद थे। यह भव्य इमारत बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे में है क्योंकि भगवान के कीमती वस्तुओं को रत्न भंडार में स्थानांतरित किया जा रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्य मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। पाधी ने कहा कि ‘महाप्रसाद’ ग्रहण करने के इच्छुक श्रद्धालु इसे ‘आनंद बाजार’ में प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘स्थानांतरण का काम पूरा होने के बाद प्रवेश प्रतिबंध हटा दिए जाएंगे।’’ हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि ये प्रतिबंध कब तक लागू रहेंगे।

यह भी पढ़ें: संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर राष्ट्रपति ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात करेंगे…

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद फ़्रांस ने भी दी फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता.. बेहद नाराज है इन कदमों से इजरायल

पुरी मंदिर क्यों बंद किया गया है?

रत्न भंडार में रत्नों के स्थानांतरण के लिए मंदिर अस्थायी रूप से बंद किया गया।

क्या श्रद्धालु महाप्रसाद ले सकते हैं?

हां, श्रद्धालु आनंद बाजार से महाप्रसाद प्राप्त कर सकते हैं।

मंदिर कब खुलेगा?

स्थानांतरण पूरा होने के बाद प्रतिबंध हटाए जाएंगे, समय तय नहीं हुआ।