Vice President's mimicry case

Vice President’s mimicry case: मिमिक्री मामले से आहात जगदीप धनखड़ को पीएम मोदी ने लगाया फोन, जानें दोनों के बीच क्या हुई बात

Vice President's mimicry case उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का ट्वीट,संसद में कल निलंबित सासंदों की हरकत मामले में PM से फोन पर हुई चर्चा

Edited By :   Modified Date:  December 20, 2023 / 11:13 AM IST, Published Date : December 20, 2023/10:59 am IST

Vice President’s mimicry case: दिल्ली। इन दिनों संसद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें तृणमूल पार्टी के एक सांसद उपराष्ट्रपति की मिमिक्री करते हुए नजर आ रहे है। वीडियो के वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब इस मामले में पीएम मोदी खुद संज्ञान लिया और धनकड़ से फोन पर चर्चा की। जिसके बाद उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर संसद में कल निलंबित सासंदों की हरकत पर लिखा कि इस मामले में पीएम नरेंद्र मोदी से फोन पर चर्चा हुई, उन्होनें सदन में कल ही घटना पर दुख जताया है। पीएम मोदी ने कहा कि संवैधानिक पद बैठे व्यक्ति का अपमान दुर्भाग्यपूर्ण है। आगे उपराष्ट्रपति ने बताया कि पीएम से चर्चा के दौरान मैनें भी कहा मैं अपने कर्तव्य को ठीक से निभा रहा हूं, लोगों की हरकतें मुझे रोक नहीं पाएंगी। कोई भी अपमान मेरा रास्ता नहीं बदल सकता।

Vice President’s mimicry case: उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर लिखा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का फोन आया और उन्होंने कल संसद के पवित्र परिसर में कुछ माननीय सांसदों द्वारा प्रदर्शित की गयी अपमानजनक नाटकीयता पर अत्यंत दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुझे बताया कि वह पिछले बीस वर्षों से इस तरह के अपमान सहते आ रहे हैं, लेकिन देश के उपराष्ट्रपति जैसे संवैधानिक पद के साथ, और वह भी संसद में, ऐसा होना दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने प्रधान मंत्री से कहा कुछ लोगों की बेतुकी हरकतें मुझे मेरा कर्तव्य निभाने और हमारे संविधान में निहित सिद्धांतों का सम्मान करने से नहीं रोक सकती हैं। मैं संवैधानिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध हूं और इस प्रकार के अपमान मुझे अपने मार्ग से विचलित नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में तेज हुआ शीतलहर का प्रकोप, 20 शहरों में तापमान 10 डिग्री से कम तापमान दर्ज

ये भी पढ़ें- Indore 31st Guideline: नए साल की पार्टी पर भूलकर न करें ऐसा काम, नहीं तो पड़ जाएंगे लेने के देने, प्रशासन हुआ सख्त

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers