जयपुर: निर्जला एकादशी पर सड़कों पर बांटी शराब, सात युवक गिरफ्तार

जयपुर: निर्जला एकादशी पर सड़कों पर बांटी शराब, सात युवक गिरफ्तार

Edited By :  
Modified Date: June 10, 2025 / 10:31 PM IST
,
Published Date: June 10, 2025 10:31 pm IST

जयपुर (राजस्थान), 10 जून (भाषा) सोशल मीडिया पर ‘फॉलोअर्स’ बढ़ाने के लिए यहां कुछ युवकों ने कथित रूप से निर्जला एकादशी पर सड़क पर सरेआम लोगों को शराब बांटी।

पुलिस ने वीडियो प्रसारित होने के बाद सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) दिगंत आनंद ने मंगलवार को बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो प्रसारित हुआ है जिसमें कुछ युवक निर्जला एकादशी के दिन जयपुर की एक सड़क पर शराब बांटते दिख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस वीडियो को धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले मानते हुए कार्रवाई की और जांच-पड़ताल के बाद इस कृत्य में शामिल सात युवकों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इन युवकों में कथित सोशल मीडिया ‘इन्फ्लुएंसर’ लप्पू सचिन उर्फ सचिन सिंह के साथ-साथ प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित मेघवाल शामिल हैं।

युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने यह वीडियो किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर ‘फॉलोवर्स’ बढ़ाने के लिए बनाया था।

युवकों का कहना है कि लेकिन उस दिन निर्जला एकादशी होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच गई।

अब ये युवक एक वीडियो में इसके लिए माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

भाषा पृथ्वी राजकुमार

राजकुमार

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)