India Pakistan War: जयशंकर ने रुबियो और ईयू प्रतिनिधि से फोन पर बात की

जयशंकर ने रुबियो और ईयू प्रतिनिधि से फोन पर बात की

India Pakistan War: जयशंकर ने रुबियो और ईयू प्रतिनिधि से फोन पर बात की
Modified Date: May 9, 2025 / 12:44 am IST
Published Date: May 9, 2025 12:14 am IST

India Pakistan War: नयी दिल्ली, आठ मई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बृहस्पतिवार रात अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो से बात की और उन्हें बताया कि भारत स्थिति को बिगाड़ने की पाकिस्तान के किसी भी प्रयास से दृढ़ता से निपटेगा।

विदेश मंत्री ने यूरोपीय संघ के विदेश और सुरक्षा नीति मामलों की उच्च प्रतिनिधि काजा कलास से भी फोन पर बातचीत की।

रुबियो से फोन पर बातचीत के के दौरान जयशंकर ने सीमा पार आतंकवाद पर भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया।

 ⁠

जयशंकर ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘आज शाम अमेरिका के विदेश मंत्री से बात की। आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिकी प्रतिबद्धता की मैं दिल से सराहना करता हूं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की लक्षित और नपी-तुली प्रतिक्रिया को रेखांकित किया गया। तनाव बढ़ाने के किसी भी प्रयास का दृढ़ता से मुकाबला किया जाएगा।’

दोनों विदेश मंत्रियों के बीच फोन पर यह बातचीत तब हुई जब मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात में चलाए गए अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और फिर 15 भारतीय शहरों पर हमले की पाकिस्तान की असफल कोशिश के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि रुबियो ने तत्काल तनाव कम करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘ रुबियो ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीधी बातचीत के लिए अमेरिकी समर्थन व्यक्त किया और संवाद को बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने को प्रोत्साहित किया।’’

ब्रूस ने कहा, ‘‘विदेश मंत्री ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के लिए अपनी संवेदना दोहराई और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की पुष्टि की।’’

कलास के साथ फोन पर हुई बातचीत को लेकर जयशंकर ने कहा, ‘‘ईयू की विदेश और सुरक्षा नीति मामलों की उच्च प्रतिनिधि के साथ वर्तमान घटनाक्रमों पर चर्चा की।’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अपने कदमों को लेकर संयमित रहा है। बहरहाल, स्थगित बिगाड़ने वाली किसी भी हरकत पर कड़ी प्रतिक्रिया मिलेगी।’’

भारत-पाकिस्तान तनाव पर यूरोपीय संघ ने कहा कि वह ‘‘क्षेत्र में बढ़ते तनाव और अधिक लोगों के जान जाने के संभावित नुकसान सहित इसके परिणाम पर बारीकी से और बड़ी चिंता के साथ नजर बनाए हुए है।’’

उसके बयान में कहा गया, ‘‘ईयू दोनों पक्षों से संयम बरतने, तनाव कम करने और दोनों पक्षों के नागरिकों के जीवन की सुरक्षा के लिए आगे के हमलों से बचने का आह्वान करता है।’’

उसने कहा, ‘‘ईयू दोनों पक्षों से बातचीत में शामिल होने का आग्रह करता है। यह महत्वपूर्ण है कि भारत और पाकिस्तान भी अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपने दायित्वों को निभाएं और नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए हर संभव उपाय करें।’’

यूरोपीय संघ ने कहा कि वह तनाव को कम करने के लिए सभी पक्षों के साथ मिलकर काम करेगा।

भाषा हक

हक माधव

माधव


लेखक के बारे में