जालंधर उपचुनाव: रुझानों में आप के सुशील रिंकू कांग्रेस की करमजीत कौर से 25,000 से अधिक मतों से आगे

जालंधर उपचुनाव: रुझानों में आप के सुशील रिंकू कांग्रेस की करमजीत कौर से 25,000 से अधिक मतों से आगे

  •  
  • Publish Date - May 13, 2023 / 11:25 AM IST,
    Updated On - May 13, 2023 / 11:25 AM IST

चंडीगढ़, 13 मई (भाषा) जालंधर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में प्राप्त रुझानों के अनुसार आम आदमी पार्टी (आप) के उम्मीदवार सुशील रिंकू अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी से 25,000 से अधिक मतों से बढ़त बनाए हुए हैं।

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा रुझानों के अनुसार, रिंकू को अब तक 1,38,493 वोट मिले हैं, जबकि करमजीत कौर को 1,13,164 वोट मिले हैं।

वेबसाइट के मुताबिक, अब तक डाले गए 8.87 लाख मतों में से 4.15 लाख से ज्यादा की गिनती हो चुकी है।

अपने उम्मीदवार की जीत को लेकर आश्वस्त आप समर्थकों ने इस सीट पर अन्य उम्मीदवारों पर रिंकू की बढ़त का जश्न मनाया।

इस सीट के लिए उपचुनाव 10 मई को हुआ था। मतों की गिनती सुबह आठ बजे शुरू हुई।

कांग्रेस सांसद संतोख सिंह चौधरी के जनवरी में निधन के कारण यह सीट खाली हो गई थी। करमजीत कौर कांगेस के दिवंगत नेता की पत्नी हैं।

वेबसाइट के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समर्थित शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के उम्मीदवार सुखविंदर कुमार सुखी तीसरे स्थान पर हैं, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के इंदर इकबाल सिंह अटवाल चौथे स्थान पर हैं।

उपचुनाव में 19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जिसमें 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ, जो 2019 के लोकसभा चुनावों में दर्ज 63.04 प्रतिशत से काफी कम मतदान है।

भाषा सुरभि सुरेश

सुरेश