अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार से मिलीं जामिया मिलिया की कुलपति

अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार से मिलीं जामिया मिलिया की कुलपति

अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी के परिवार से मिलीं जामिया मिलिया की कुलपति
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: July 17, 2021 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जुलाई (भाषा) जामिया मिलिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार और विश्वविद्यालय के पुराने छात्र दानिश सिद्दीकी के परिवार से शनिवार को भेंट की।

दानिश की अफगानिस्तान में सैनिकों और तालिबान के बीच संघर्ष की तस्वीरें लेते वक्त शुक्रवार को मौत हो गई।

नजमा ने शनिवार को जामिया नगर स्थित दानिश के घर जाकर उनके पिता अख्तर सिद्दीकी और अन्य परिवारजनों से भेंट की।

 ⁠

अख्तर के साथ विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी थे।

एक बयान के अनुसार, नजमा ने कहा, ‘‘सच्चाई सामने लाने के लिए दानिश ने हमेशा पूरी शिद्दत से काम किया और हमेशा गलत के खिलाफ आवाज उठायी। दानिश की मौत ना सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि जामिया परिवार और पूरे देश के लिए नुकसान है।’’

विश्वविद्यालय परिसर में मंगलवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन करने के अलावा दानिश की तस्वरों की एक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी ताकि छात्रों को उनसे प्रेरणा मिल सके।

सिद्दीकी ने अर्थशास्त्र विषय से स्नातक की पढ़ाई की थी। उन्होंने 2007 में जनसंचार विषय में स्नात्कोत्तर किया था।

दानिश सिद्दीकी 2011 से समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ बतौर फोटो पत्रकार काम कर रहे थे। उन्होंने अफगानिस्तान और ईरान में युद्ध, रोहिंग्या शरणार्थी संकट, हांगकांग में प्रदर्शन और नेपाल में भूकंप जैसी महत्वपूर्ण घटनाओं की तस्वीरें ली थीं।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में