जम्मू: जगती कश्मीरी प्रवासी शिविर में दुकान नहीं मिलने के विरोध में एक व्यक्ति टावर पर चढ़ा
जम्मू: जगती कश्मीरी प्रवासी शिविर में दुकान नहीं मिलने के विरोध में एक व्यक्ति टावर पर चढ़ा
जम्मू, 17 दिसंबर (भाषा) जम्मू शहर के बाहरी इलाके में स्थित जगती कश्मीरी पंडित प्रवासी मिनी टाउनशिप के तहत एक दुकान आवंटित नहीं किए जाने के विरोध में एक व्यक्ति ने बुधवार को दूरसंचार के एक टावर पर चढ़कर राहत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, वह शिविर में कई वर्षों से अपनी कार से सौंदर्य प्रसाधन और सजावटी सामग्री बेच रहा है लेकिन उसे आवंटन प्रक्रिया के तहत दुकान नहीं मिल पाई।
अधिकारियों ने बताया कि हाल में हुई दुकान आवंटन प्रक्रिया से उसे लाभान्वित नहीं किए जाने के बाद इसके विरोध में वह टावर पर चढ़ गया।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची और व्यक्ति को आश्वासन दिया गया कि उसकी शिकायत पर गौर किया जायेगा, जिसके बाद उसे नीचे उतार लिया गया।
भाषा यासिर देवेंद्र
देवेंद्र

Facebook



