जम्मू-कश्मीर : एडीजीपी ने घायल पुलिसकर्मी से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

जम्मू-कश्मीर : एडीजीपी ने घायल पुलिसकर्मी से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन

जम्मू-कश्मीर : एडीजीपी ने घायल पुलिसकर्मी से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
Modified Date: June 27, 2024 / 07:27 pm IST
Published Date: June 27, 2024 7:27 pm IST

जम्मू, 27 जून (भाषा) जम्मू के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) आनंद जैन ने बृहस्पतिवार को सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल का दौरा किया और जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में गोलीबारी में घायल हुए पुलिसकर्मी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

जम्मू-कश्मीर में डोडा जिले के एक वन क्षेत्र में बुधवार को छह घंटे से अधिक समय तक हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए थे। माना जा रहा है कि ये पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से जुड़े थे। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आनंद जैन ने डोडा के जीएमसी अस्पताल का दौरा किया और सिपाही (स्पेशल ग्रेड) आशिक हुसैन के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में जानकारी ली।

 ⁠

आशिक हुसैन उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) गंडोह के निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) के रूप में तैनात थे। डोडा जिले के भद्रवाह सेक्टर में बुधवार को मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हो गए थे।

अधिकारियों ने बताया कि एडीजीपी ने पुलिस विभाग की ओर से हुसैन को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने चिकित्सकों से घायलों की देखभाल करने का भी अनुरोध किया।

भाषा

रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में