जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ठग किरण पटेल के दौरे की जांच का आदेश दिया |

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ठग किरण पटेल के दौरे की जांच का आदेश दिया

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ठग किरण पटेल के दौरे की जांच का आदेश दिया

:   Modified Date:  March 29, 2023 / 10:04 PM IST, Published Date : March 29, 2023/10:04 pm IST

श्रीनगर, 29 मार्च (भाषा) जम्मू कश्मीर प्रशासन ने कथित ठग किरणभाई पटेल के केंद्र शासित प्रदेश के दौरे और उसे प्रदान किए गए सुरक्षा प्रोटोकॉल की जांच के लिए बुधवार को एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी को नियुक्त किया। पटेल ने इस दौरे के दौरान खुद को प्रधानमंत्री कार्यालय का अधिकारी बताया था।

गृह विभाग द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी के बिधूड़ी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है और एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

इसमें कहा गया है, ‘‘जांच अधिकारी संबंधित अधिकारियों की ओर से चूक का पता लगाएंगे और एक सप्ताह के भीतर एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।’’

पटेल को इस महीने की शुरुआत में गिरफ्तार किया गया था। वह घाटी के दौरे के दौरान जेड-श्रेणी सुरक्षा प्रोटोकॉल प्राप्त करने में कामयाब रहा था और कई आधिकारिक बैठकों में भी शामिल हुआ था।

पटेल ने उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा समेत कई संवेदनशील इलाकों का दौरा भी किया था।

भाषा अमित नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers