जम्मू-कश्मीर के सांबा में अपनी ही राइफल से चली गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत
जम्मू-कश्मीर के सांबा में अपनी ही राइफल से चली गोली लगने से सैन्यकर्मी की मौत
सांबा/जम्मू, 18 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक चौकी के अंदर रविवार को एक सैन्यकर्मी की सरकारी राइफल से चली गोली लगने से मौत हो गयी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि तेलंगाना निवासी 28 वर्षीय जवान सीमा चौकी सरोज पर संतरी ड्यूटी पर तैनात था, तभी उसकी सरकारी राइफल से चली गोली उसे लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना शाम साढ़े चार बजे हुई और शुरुआती जांच से संकेत मिलता है कि जवान ने आत्महत्या की है।
हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि यह कदम उठाने के मकसद का तत्काल पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की जानकारी का इंतजार है।
भाषा नोमान रंजन
रंजन

Facebook



