जम्मू-कश्मीर: पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क

जम्मू-कश्मीर: पुंछ में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी की संपत्ति कुर्क
Modified Date: May 2, 2025 / 12:15 am IST
Published Date: May 2, 2025 12:15 am IST

जम्मू, एक मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सीमापार आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए बृहस्पतिवार को पुंछ जिले में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के एक आतंकवादी की अचल संपत्ति कुर्क की।

अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत की गई, जिसके अंतर्गत आतंकवादी के खिलाफ मेंढर थाने में मामला दर्ज है।

उन्होंने बताया कि जब्त की गई संपत्ति एक कनाल और 11 मरला कृषि भूमि है, जो तहसील मनकोट के कसबलाड़ी इलाके में स्थित है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि यह जमीन मोहम्मद रियाज पुत्र सैन की है, जो पाकिस्तान में रहकर लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आतंकवाद के वित्तीय और लॉजिस्टिक समर्थन तंत्र को ध्वस्त करने के व्यापक प्रयासों का हिस्सा है।

भाषा राखी सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में