जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने ई-पाठशाला का उद्घाटन किया
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ने ई-पाठशाला का उद्घाटन किया
जम्मू, आठ जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को स्कूल शिक्षा विभाग की ई-पाठशाला पहल का उद्घाटन करते हुए कहा कि ‘डिजिटल’ मंच का उद्देश्य कक्षा शिक्षण का पूरक बनना है।
केंद्र शासित प्रदेश में घर बैठे शिक्षा प्राप्त करने के लिए ई-पाठशाला चैनल डीटीएच चैनल 53 पर उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने समग्र शिक्षा योजना के तहत नए छात्रावास भवनों और अन्य विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि यह पहल डिजिटल शिक्षण संसाधनों के विस्तार की दिशा में एक शुरुआत है, जिसका दीर्घकालिक लक्ष्य प्रत्येक कक्षा के लिए एक समर्पित चैनल बनाना है।
उन्होंने कहा, ‘‘यह तो बस एक छोटा सा कदम है। हमारा इरादा यह होना चाहिए कि हर कक्षा का अपना चैनल हो। धीरे-धीरे हम इन चैनलों का विस्तार करेंगे और हर कक्षा के लिए एक अलग चैनल होगा।’’
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि ई-पाठशाला और डिजिटल चैनलों की शुरुआत को शिक्षकों की भूमिका को कमतर करने के प्रयास के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
अच्छे शिक्षक की परिवर्तनकारी भूमिका पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘एक अच्छा शिक्षक सबसे कमजोर छात्रों को भी ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।’’
अब्दुल्ला ने इस पहल के लिए शिक्षा विभाग और अन्य हितधारकों को बधाई देते हुए कहा कि अगर इसका सही तरीके से उपयोग किया जाए तो यह केंद्र शासित प्रदेश के बच्चों के जीवन को बदल सकता है।
भाषा यासिर पवनेश
पवनेश

Facebook


