जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद लेने की अपील की

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद लेने की अपील की

जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद लेने की अपील की
Modified Date: June 15, 2024 / 10:13 pm IST
Published Date: June 15, 2024 10:13 pm IST

जम्मू, 15 जून (भाषा) कांग्रेस की जम्मू कश्मीर इकाई ने पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी से लोकसभा में विपक्ष के नेता की भूमिका लेने की अपील करते हुए शनिवार को एक प्रस्ताव पारित किया।

एक पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष विकास रसूल वानी की अध्यक्षता में हुई प्रदेश पार्टी इकाई के एक-दिवसीय सम्मेलन में यह प्रस्ताव पारित किया गया। इस बैठक में करीब-करीब सभी वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

प्रवक्ता ने प्रस्ताव का हवाला देते हुए कहा, ‘‘राहुल गांधी द्वारा लोकसभा में विपक्ष के नेता का पद ग्रहण करना समय की मांग है। यह आम कार्यकर्ताओं और इस देश के लोगों की मांग है, जो आम लोगों के सामने मौजूद मुद्दों को उठाने के लिए मजबूत विपक्ष चाहते हैं।’’

 ⁠

हाल के लोकसभा चुनाव के बाद अपने पहले सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस ने सोनिया गांधी को कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष निर्वाचित होने पर बधाई भी दी तथा अपने राजनीतिक करियर के दौरान उनके नेतृत्व एवं समर्पण की सराहना की।

भाषा

राजकुमार सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में