Jammu-Kashmir News: घर में सो रहे थे 9 लोग, तभी अचानक लगी भीषण आग, दम घुटने से 6 लोगों की मौत, जानें कहां हुआ ये हादसा
घर में सो रहे थे 9 लोग, तभी अचानक लगी भीषण आग, Jammu and Kashmir: Fire breaks out in a house in Kathua, 6 people die due to suffocation
Jammu-Kashmir News. photo- IBC24
जम्मूः Jammu-Kashmir News जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां शार्ट-शर्किट से एक घर में आग लग गई। हादसे में घर के अंदर सो रहे 6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग की हालत गंभीर है। मदद के लिए आए एक पड़ोसी के भी बेहोश होने की जानकारी सामने आई है। घायलों को इलाज के लिए कठुआ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आगजनी के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए हैं।
Jammu-Kashmir News मिली जानकारी के अनुसार हादसे के वक्त घर के अंदर 9 लोग थे। सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान अचानक शार्ट-शर्किट से आग भड़क गई। पूरे घर में धुआं भर गया। इस आगजनी में दम घुटने से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग दम घुटने से बेहोश हो गए हैं। जिसमें एक पड़ोसी भी है, जो घर में फंसे लोगों की मदद कर रहा था। बेसुध लोगों का इलाज कठुआ के जीएमसी अस्पताल में चल रहा है। सूचना के बाद मौके पर पुलिस और फायर कर्मी पहुंच गए हैं। आग बुझाने में फायर बिग्रेड की टीम जुटी हुई है। वहीं घर में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इन लोगों की मौत
1-गंगा भगत- उम्र 17 वर्ष
2- दानिश भगत- उम्र 15 वर्ष
3- अवतार कृष्ण- उम्र 81 वर्ष
4- बरखा रैना- उम्र 25 वर्ष
5- ताकाश रैना- उम्र 3 वर्ष
6- अद्विक रैना- उम्र 4 वर्ष
कठुआ में आग लगने का कारण क्या था?
आग लगने का कारण शॉर्ट-सर्किट बताया जा रहा है। घर में शॉर्ट-सर्किट के बाद आग लगी, जिससे हादसा हुआ।
कठुआ में आग में कितने लोग मारे गए?
कठुआ में आग में 6 लोगों की मौत हुई है, जिनमें बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।
कठुआ में आग लगने के बाद किन लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया?
आग में घुटन से बेहोश हुए 3 लोगों को कठुआ के जीएमसी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
कठुआ में आग के बाद किन अधिकारियों ने मदद की?
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम किया।

Facebook



