जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर : पुंछ में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश नाकाम
पुंछ/जम्मू, नौ अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश रविवार सुबह नाकाम कर दी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि शाहपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा और उन पर गोलीबारी की।
अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है।
भाषा पारुल नोमान
नोमान

Facebook



