(तस्वीर के साथ)
कटरा/ जम्मू, 16 मई (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने 29 जून से शुरू होने जा रही वार्षिक अमरनाथ यात्रा के लिए बृहस्पतिवार को देश और विदेश से श्रद्धालुओं को आमंत्रित किया।
सिन्हा ने आह्वान किया कि श्रद्धालु समानता, भाईचारा, मानवता और सौहार्द्र के दूत बनें।
कटरा में पूज्य भाईश्री रमेशभाई ओझा द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा में सम्मिलित होने आए सिन्हा ने कहा, ‘‘अगले महीने 29 तारीख से अमरनाथ यात्रा शुरू होने जा रही है। मैं भारत और विदेश के श्रद्धालुओं को बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए आमंत्रित करता हूं। मैं उन्हें बाबा अमरनाथ और माता वैष्णव देवी की पूजा अर्चना के लिए भी प्रोत्साहित करता हूं।’’
उन्होंने एक पद ‘सोचा था कि तुझसे दूर निकल जाएंगे कहीं, देखा तो हर मकाम तेरी राहगुजर में है’’ उद्धृत करते हुए कहा कि ‘‘आपकी सभी यात्राओं में भगवान साथ हैं।’’
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) की घोषणा के मुताबिक दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पवित्र गुफा की तीर्थ यात्रा 52 दिनों की होगी। यह 29 जून को शुरू होगी और 19 अगस्त को छड़ी मुबारक के साथ संपन्न होगी।
भाषा धीरज पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)