जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा |

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने को कहा

:   Modified Date:  June 15, 2024 / 01:18 PM IST, Published Date : June 15, 2024/1:18 pm IST

जम्मू, 15 जून (भाषा) बोलेरो वाहन में सादे कपड़ों में सवार हथियारबंद लोगों का एक वीडियो वायरल होने से लोगों में दहशत फैल गई। इसके बाद पुलिस को यह स्पष्ट करना पड़ा कि वाहन में केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान सवार थे।

कुछ लोगों ने फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मंचों पर एक वीडियो साझा किया जिसमें अखबार के टुकड़े से छिपी नंबर प्लेट वाले वाहन में हथियारबंद लोगों के सवार होने को लेकर सवाल उठाया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘जैसी कि पुष्टि हुई है, वीडियो में दिख रहा वाहन सीएपीएफ कर्मियों को ले जा रहा था और कुछ सोशल मीडिया उपयोगकर्ता अनावश्यक रूप से आम नागरिकों में दहशत पैदा करने तथा गलत सूचना फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा कि लोगों को अफवाहों और भय फैलाने वाली बातों पर ध्यान नहीं देने की सलाह दी जाती है।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाबलों को ले जाने वाले वाहनों की नंबर प्लेट ढकी हुई होती हैं।

जम्मू- कश्मीर पुलिस ने बुधवार को जम्मू क्षेत्र में ‘सतर्कता संबंधी परामर्श’ जारी किया, जिसमें निवासियों से संदिग्ध व्यक्तियों और वस्तुओं के संबंध में सतर्क रहने का आग्रह किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने जम्मू और राजौरी के निवासियों को सलाह दी है कि वे अपने वाहन चालू करने से पहले उनकी अच्छी तरह से जांच कर लें।

भाषा यासिर नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)