जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसआईए ने ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसआईए ने 'सफेदपोश' आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसआईए ने ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 22, 2025 / 07:44 pm IST
Published Date: November 22, 2025 7:44 pm IST

श्रीनगर, 22 नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य अन्वेषण अभिकरण (एसआईए) ने शनिवार को यहां ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान शहर के बटमालू इलाके के निवासी तुफैल नियाज भट के रूप में हुई है। उसे ‘सफेदपोश’ आतंकी मॉड्यूल मामले की जांच के दौरान गिरफ्तार किया गया है।

अक्टूबर के मध्य में नौगाम के बनपोरा में दीवारों पर पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी देने वाले पोस्टर चिपकाने के मामले में श्रीनगर पुलिस द्वारा जांच शुरू करने के बाद पूरे गिरोह का भंडाफोड़ हुआ।

 ⁠

श्रीनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. जी.वी. संदीप चक्रवर्ती ने व्यक्तिगत रूप से जांच का नेतृत्व किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले तीन संदिग्धों (आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल, यासिर-उल-अशरफ और मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद) को गिरफ्तार किया गया।

उनसे पूछताछ के बाद मौलवी इरफान अहमद को गिरफ्तार किया गया। वह पूर्व पैरा-मेडिक था और अब इमाम है। उसने कथित तौर पर पोस्टर मुहैया कराए थे और चिकित्सकों को कट्टरपंथी बनाया था।

जांचकर्ता फरीदाबाद स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय पहुंचे। वहां डॉ. मुजफ्फर गनई और डॉ. शाहीन सईद को गिरफ्तार किया गया और 2,900 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री जब्त की गई।

भाषा शुभम सुरेश

सुरेश


लेखक के बारे में