जम्मू-कश्मीर में बलात्कार का आरोपी लगभग 30 साल बाद गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बलात्कार का आरोपी लगभग 30 साल बाद गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में बलात्कार का आरोपी लगभग 30 साल बाद गिरफ्तार
Modified Date: October 16, 2025 / 06:03 pm IST
Published Date: October 16, 2025 6:03 pm IST

जम्मू, 16 अक्टूबर (भाषा) बलात्कार और अपहरण के एक मामले में करीब 30 साल से फरार चल रहे एक आरोपी को जम्मू जिले के झज्जर कोटली इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग के खड़वानी हरपोरा निवासी अब्दुल हमीद के खिलाफ वर्ष 1996 में मामला दर्ज किया गया था।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक टीम ने हमीद को पकड़ लिया और दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 512 के तहत वारंट जारी किया गया।

 ⁠

पुलिस ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।

भाषा

राखी नरेश

नरेश


लेखक के बारे में