जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने तीन साल से फरार मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया
जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने तीन साल से फरार मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया
श्रीनगर, 17 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर पुलिस की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने बुधवार को कहा कि उसने एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर को गिरफ्तार किया है जो पिछले तीन वर्षों से मादक पदार्थ से जुड़े आतंकवाद के मामले में फरार था।
एसआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के उरी के मोहरा दौवरान इलाके के निवासी जाफ़रान खान को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि खान पिछले तीन वर्षों से गिरफ्तारी से बच रहा था, लेकिन कठुआ जिले की विशेष एसआईए टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘उसकी गिरफ्तारी पाकिस्तान में रह रहे आतंकियों द्वारा समर्थित नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है। यह मॉड्यूल उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पार मादक पदार्थ की तस्करी और उसके बाद कश्मीर घाटी और जम्मू क्षेत्र में इसकी आपूर्ति करता था और इसे बेचता था। इन मादक पदार्थ की बिक्री से प्राप्त आय का इस्तेमाल जम्मू-कश्मीर में कम होते आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए किया जाता था।’’
प्रवक्ता ने बताया कि स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) और गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज किए गए मामले में खान को गिरफ्तार किया गया है। यह मामला एक किलोग्राम हेरोइन, सात किलोग्राम चूरा पोस्त और चार किलोग्राम चूरा पोस्त के बीज की बरामदगी से संबंधित है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में नार्को-आतंकी मॉड्यूल के पांच सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र पहले ही दायर किया जा चुका है।
प्रवक्ता ने कहा कि खान की गिरफ्तारी से एसआईए को इस मामले में जुड़े सभी लोगों का पता लगाने में मदद मिलेगी, जिससे घाटी में सक्रिय नार्को-आतंकवादी मॉड्यूल को नष्ट किया जा सकेगा।
भाषा
प्रीति नरेश
नरेश

Facebook



