जम्मू-कश्मीर एसआईए ने नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल के सरगना को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर एसआईए ने नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल के सरगना को गिरफ्तार किया

जम्मू-कश्मीर एसआईए ने नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल के सरगना को गिरफ्तार किया
Modified Date: November 8, 2025 / 06:54 pm IST
Published Date: November 8, 2025 6:54 pm IST

जम्मू, आठ नवंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने एक नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल के सरगना मोहम्मद अरशद उर्फ आसिफ को शनिवार को मुंबई हवाई अड्डे से गिरफ्तार कर लिया।

एसआईए प्रवक्ता ने आसिफ की गिरफ्तारी को नार्को-आतंकवाद के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता करार दिया। उन्होंने बताया कि पुंछ जिले की हवेली तहसील के देगवार-तेरवान गांव का रहने वाला ​​आसिफ 2023 से फरार था और सऊदी अरब से आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दे रहा था।

प्रवक्ता ने कहा, “आसिफ एक नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल का सरगना है, जो पाकिस्तान स्थित आकाओं और जम्मू-कश्मीर में नार्को-आतंकवाद में शामिल लोगों के बीच महत्वपूर्ण कड़ी था।”

 ⁠

नार्को-आतंकवाद मॉड्यूल वह ढांचा या नेटवर्क है, जो आतंकवादी गतिविधियों को वित्तपोषित करने के लिए मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल होता है।

प्रवक्ता के मुताबिक, एसआईए-जम्मू ने 2023 में आसिफ के खिलाफ लुक-आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था, जिसके बाद अदालत ने उसके खिलाफ गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किया था।

उन्होंने बताया कि आसिफ को मुंबई से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर हिरासत में लिया गया है।

प्रवक्ता के अनुसार, इस मामले में कुल आठ आरोपी शामिल पाए गए थे, जिनमें से दो फरार थे।

उन्होंने बताया कि एसआईए-जम्मू ने एक अन्य फरार आरोपी लाकित अहमद को मार्च 2025 में गुजरात के अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया था।

प्रवक्ता ने बताया कि आसिफ ने सह-आरोपी अहमद के दुबई भागने का इंतजाम किया था। उन्होंने बताया कि आसिफ ने अपने नेतृत्व में पीर पंजाल क्षेत्र में आतंकवाद और नार्को-आतंकवाद संबंधी गतिविधियों को फिर से हवा देने के लिए पुंछ के सुरनकोट इलाके में एक गुप्त बैठक भी आयोजित की थी।

प्रवक्ता ने कहा, “आसिफ की गिरफ्तारी एसआईए, जम्मू-कश्मीर के लिए नार्को-आतंकवाद और सीमा पार विध्वंसक गतिविधियों में शामिल नेटवर्क को ध्वस्त करने के लगातार जारी प्रयासों में एक महत्वपूर्ण सफलता है।”

भाषा पारुल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में