जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने पिछले साल प्रवासी युवक की हत्या के सिलसिले में अनंतनाग में छापेमारी की
जम्मू-कश्मीर: एसआईए ने पिछले साल प्रवासी युवक की हत्या के सिलसिले में अनंतनाग में छापेमारी की
श्रीनगर, तीन जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर की राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने पिछले साल एक प्रवासी व्यक्ति की हत्या के सिलसिले में बृहस्पतिवार को अनंतनाग जिले में दो संदिग्धों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘राज्य जांच एजेंसी (एसआईए), कश्मीर ने बिजबेहरा थाना क्षेत्र में दो संदिग्धों के परिसरों पर तलाशी ली। यह कार्रवाई 17 अप्रैल 2024 को बिजबेहरा में राजा साह की नृशंस हत्या से संबंधित मामले की जांच के तहत की गई।’
प्रवक्ता के मुताबिक, छापेमारी महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाने के लिए की गई ताकि इस जघन्य अपराध की साजिश का पता चल सके और मामले में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा सके।
प्रवक्ता ने कहा, ‘छापेमारी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए सटीकता के साथ की गई और इस दौरान महत्वपूर्ण सबूत जुटाए गए, जिनसे जांच में मदद मिलने की उम्मीद है।’
भाषा पारुल जोहेब
जोहेब

Facebook



