JKSSB Recruitment Scam : सीबीआई ने BSF के कमांडेंट को किया गिरफ्तार, दलालों के साथ की थी साजिश

JKSSB Recruitment Scam : सीबीआई ने BSF के कमांडेंट को किया गिरफ्तार, दलालों के साथ की थी साजिश

JKSSB Recruitment Scam : सीबीआई ने BSF के कमांडेंट को किया गिरफ्तार, दलालों के साथ की थी साजिश
Modified Date: November 29, 2022 / 08:50 pm IST
Published Date: October 19, 2022 4:38 pm IST

पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितता के आरोप

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (जेकेएसएसबी) द्वारा पुलिस उप-निरीक्षकों की भर्ती में अनियमितताओं के आरोप में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के कमांडेंट (चिकित्सा) करनैल सिंह को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सिंह ने कथित तौर पर दलालों के साथ साजिश की, और इसके तहत उनमें से एक के माध्यम से अपने बेटे के लिए एक लीक प्रश्न पत्र की व्यवस्था की। अधिकारियों ने बताया कि सिंह को मंगलवार को हिरासत में लिया गया था और उन्हें जम्मू में सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।

जांच के दौरान, सीबीआई ने पाया कि सिंह ने कथित तौर पर दलालों के साथ साजिश करते हुए उनके जरिए अपने बेटे के लिए एक लीक प्रश्न पत्र का इंतजाम किया। परीक्षा के दिन 27 मार्च की सुबह जम्मू के गंग्याल के एक मकान में कथित तौर पर प्रश्न पत्र उन्हें मुहैया कराया गया था। आरोप है कि कुछ अन्य अभ्यर्थियों को भी परीक्षा से चंद घंटे पहले सिंह के आवास पर लीक हुआ प्रश्नपत्र मिला।

 ⁠

सीबीआई के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, ‘‘आरोप लगाया गया था कि आरोपी ने सबूत नष्ट करने के जानबूझकर किए गए प्रयास में (अपने) आधिकारिक वाहन की लॉग बुक में हेरफेर और छेड़छाड़ की और जांच के दौरान भी बचते रहे।’’

read more: Gaurav Dwivedi : छत्तीसगढ़ सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने अमिताभ बच्चन को पहनाया राजकीय गमछा, प्रदेश आने का दिया न्योता

20 से 30 लाख रुपये का भुगतान

बयान के मुताबिक जांच से पता चला है कि इच्छुक अभ्यर्थियों और उनके परिवारों द्वारा परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्न पत्र तक पहुंचने के लिए कथित तौर पर 20 से 30 लाख रुपये का भुगतान किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिकी में जम्मू कश्मीर के अखनूर में एक कोचिंग संस्थान के मालिक अविनाश गुप्ता और बेंगलुरु की एक कंपनी का भी नाम शामिल है।

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जुलाई में अनियमितताओं के आरोपों के बाद पुलिस उप-निरीक्षक भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया था और चयन प्रक्रिया मामले में सीबीआई जांच की सिफारिश की थी। आरोप है कि 27 मार्च को आयोजित लिखित परीक्षा में अनियमितताएं हुई थीं।

सीबीआई ने पांच अगस्त को छापेमारी के बाद एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षा के नतीजों की घोषणा चार जून, 2022 को हुई थी। परीक्षा में कदाचार के आरोप लगे थे। जम्मू कश्मीर सरकार ने मामले में एक जांच समिति का गठन किया था।’’

read more: आभूषण उद्योग को धनतेरस से बड़ी उम्मीद, पिछले साल के बराबर हो सकता है कारोबार

बयान में कहा गया, ‘‘आरोप थे कि आरोपियों ने जेकेएसएसबी के अधिकारियों, बेंगलुरु की निजी कंपनी, लाभार्थी उम्मीदवारों एवं अन्य के साथ साजिश रची और उप-निरीक्षक पद के लिए लिखित परीक्षा में बड़े पैमाने पर अनियमितताएं कीं।’’

बयान में कहा गया है कि जांच रिपोर्ट में यह पता चला कि जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों से चयनित उम्मीदवारों का ‘‘असमान्य रूप से अधिक प्रतिशत’’ था। बयान के अनुसार, ‘‘प्रश्न पत्र तैयार करने का जिम्मा बेंगलुरु की निजी कंपनी को सौंपे जाने में भी जेकेएसएसबी द्वारा कथित रूप से नियमों का उल्लंघन पाया गया।’’

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com