जम्मू कश्मीर: गांदरबल में आतंकवादियों के दो मददगार गिरफ्तार
जम्मू कश्मीर: गांदरबल में आतंकवादियों के दो मददगार गिरफ्तार
श्रीनगर, एक जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर पुलिस ने गांदरबल जिले में आतंकवादियों से कथित संबंधों में दो मददगारों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह बृहस्पितवार को जानकारी दी।
पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने बुधवार देर रात गुंडरेहमन पुल पर जांच के दौरान दो लोगों को हिरासत में लिया और उनके पास से हथियार, गोला-बारूद और 8.40 लाख रुपये नकद बरामद किया है।
प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों की पहचान गुलाम नबी मीर और शबनम नजीर के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा, ‘गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों से बरामद की गई वस्तुओं में एक चीनी पिस्तौल, एक मैगजीन, चार गोलियां और दो हैंड ग्रेनेड भी शामिल हैं।’
अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में गांदरबल थाने में गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम और शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। साथ ही बरामद किए गए हथियारों, गोला-बारूद और नकदी के स्रोत, उद्देश्य और संभावित संबंधों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा
प्रचेता पवनेश
पवनेश

Facebook



