जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
जम्मू-कश्मीर, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मार गिराए 2 आतंकी, सर्च ऑपरेशन जारी
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुक्रवार को मुठभेड़ में दो आतंकी मार गिराए गए। सोपोर के दुर्सु गांव में दो आतंकियों के छिपे होने के सूचना सुरक्षा बलों को मिली थी, जिसक बाद वहां मुठभेड़ शुरु हुई।
राज्य के सोपोर जिले में शुक्रवार सुबह ही सुरक्षा बलों ने आतंकियों को घेर लिया था। दोनों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराए गए। दोनों आतंकियों को मार गिराने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जो अब तक जारी है। इस दौरान इलाके में रुक-रुककर फायरिंग हो रही है।
यह भी पढ़ें : कोलेजियम की सिफारिश मानी, केंद्र ने दी जोसफ की सुप्रीम कोर्ट में नियुक्ति को हरी झंडी
इससे पहले कुपवाड़ा में गुरुवार को भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें भी दो आतंकियों को मार गिराए गए थे। बता दें कि कुपवाड़ा राज्य के संवदेनशील इलाकों में से एक माना जाता है। इस मुठभेड़ की जानकरी जम्मू-कश्मीर के डीजीपी एसपी वैद ने ट्वीट कर दी थी।
गौरतलब है कि शोपियां जिले में बुधवार को भी सेना के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने हमला किया था।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



