जम्मू कश्मीर में तेज हिमपात के चलते बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग,प्रशासन ने रास्ता साफ करने लगाए स्नो क्लीयरिंग ऑपरेटर
जम्मू कश्मीर में तेज हिमपात के चलते बंद पड़े राष्ट्रीय राजमार्ग,प्रशासन ने रास्ता साफ करने लगाए स्नो क्लीयरिंग ऑपरेटर
जम्मू कश्मीर। मुगल रोड में तेज हिमपात हो रही है जिसके चलते मौसम विभाग ने आस-पास हाई अलर्ट जारी किया है। साथ ही पीर पंजाल पर्वत श्रृंखला पर भारी बर्फ़बारी के चलते पिछले 7 दिनों से बंद पड़े सड़क मार्ग को साफ करने की कोशिश की जा रही है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> Jammu & Kashmir: Snow clearing operation underway at Mughal road, Rajouri. The road has been closed for the last 7 days due to heavy snowfall in Pir Panjal mountain range. <a href=”https://t.co/NKadFvy5YD”>pic.twitter.com/NKadFvy5YD</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1074510271400427521?ref_src=twsrc%5Etfw”>December 17, 2018</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
ज्ञात हो कि कश्मीर के पहाड़ी इलाके में लगातार तेज बर्फ़बारी के चलते जनजीवन प्रभावित हो गया था। जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पिछले एक सप्ताह से बंद कर दिया गया था। रास्ते में हजारों ट्रक फ़से पड़े थे जिसके चलते प्रशासन ने पहाड़ी इलाके में रास्ता साफ करने के लिए बर्फ काटने वाली मशीनें लगा कर रास्ता साफ करने की तैयारी की है।

Facebook



