पाक में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के साथ संबंधों को लेकर जम्मू निवासी व्यक्ति गिरफ्तार
पाक में बैठे आतंकी शहजाद भट्टी के साथ संबंधों को लेकर जम्मू निवासी व्यक्ति गिरफ्तार
चंडीगढ़, 25 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी शहजाद भट्टी के साथ संबंध के आरोप में जम्मू-कश्मीर निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान जम्मू निवासी रमण कुमार उर्फ गोलू के तौर पर हुई है और उसे पंजाब पुलिस के ‘राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ’ ने पकड़ा है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने ‘एक्स’ पर बताया कि पाकिस्तान समर्थित आतंकी नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता, एसएएस नगर के अभियान प्रकोष्ठ ने जम्मू निवासी रमण कुमार उर्फ गोली को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया कि रमण कुमार पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी शहजाद भट्टी का अहम सहयोगी है और उसके पास से .30 बोर की एक पिस्तौल मिली है।
डीजीपी के मुताबिक, आरोपी ‘इंस्टाग्राम’ व ‘व्हाट्सऐप’ के जरिए सीधे भट्टी के संपर्क में था और अंबाला थाना विस्फोट मामले में शामिल था।
यादव ने बताया कि रमण कुमार ने अन्य आरोपियों को आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराया था।
भाषा नोमान संतोष
संतोष


Facebook


