जम्मू: अपहृत दो बहनों को चार घंटे के भीतर छुड़ाया गया, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू: अपहृत दो बहनों को चार घंटे के भीतर छुड़ाया गया, आरोपी गिरफ्तार

जम्मू: अपहृत दो बहनों को चार घंटे के भीतर छुड़ाया गया, आरोपी गिरफ्तार
Modified Date: June 1, 2025 / 10:23 pm IST
Published Date: June 1, 2025 10:23 pm IST

जम्मू, एक जून (भाषा) जम्मू कश्मीर उच्च न्यायालय परिसर के बाहर से अपहृत दो नाबालिग बहनों को घटना के चार घंटे के भीतर छुड़ा लिया गया है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान आरोपी संजय चौहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया तथा आगे की जांच जारी है।

उन्होंने बताया कि घबराए पिता ने जानीपुर पुलिस थाने में पहुंचकर बताया कि उसकी दो और चार साल की बेटियों को अदालत परिसर के बाहर से एक अज्ञात व्यक्ति ने अगवा कर लिया है।

 ⁠

प्रवक्ता के मुताबिक वह व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए आया था और बेटियों को बाहर छोड़कर अदालत में गया था। वापस लौटने पर उसने पाया कि लड़किया गायब हैं और उन्हें कोई अज्ञात व्यक्ति ले गया है।

प्रवक्ता ने बताया कि सूचना मिलने पर जानीपुर थाना प्रभारी विक्रम शर्मा और उप निरीक्षक मंजूर वानी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ने और अपहृत बच्चियों को छुड़ाने के लिए अथक प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपी की पहचान करने, उसे पकड़ने और अपहृत बच्चियों को उसके चंगुल से बचाने में सफल रही।

भाषा

शुभम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में