जापान बच्चों को एआई की दुनिया पर राज करने को प्रशिक्षित कर रहा, हम एआई कर्मी भी नहीं बना रहे : आप

जापान बच्चों को एआई की दुनिया पर राज करने को प्रशिक्षित कर रहा, हम एआई कर्मी भी नहीं बना रहे : आप

  •  
  • Publish Date - July 29, 2025 / 06:25 PM IST,
    Updated On - July 29, 2025 / 06:25 PM IST

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) भारत की शिक्षा नीतियों के संबंध में केंद्र पर तीखा हमला करते हुए आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को सरकारी स्कूलों के ‘ऑडिट’ के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान की घोषणा की, जिसके तहत 20 राज्यों में तीन हजार प्रशिक्षित स्वयंसेवकों को तैनात किया जाएगा।

आप का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस की सरकारों द्वारा दशकों तक की गई उपेक्षा के जवाब में उसने यह कदम उठाया है।

इन आरोपों पर सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया उपलब्ध नहीं हो सकी है।

आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘देश भर के अधिकतर सरकारी स्कूल खंडहर हो चुके हैं और केवल 4.8 प्रतिशत स्कूलों में कंप्यूटर लैब हैं। स्कूलों में पांचवीं कक्षा के केवल 29 प्रतिशत छात्र ही ऐसे हैं, जो दूसरी कक्षा की गणित के सवाल हल कर सकते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस नयी शिक्षा नीति (एनईपी) के पांच साल पूरे होने का सरकार जश्न मना रही है, वह कहती है कि जीडीपी का छह प्रतिशत शिक्षा में निवेश किया जाना चाहिए। जीडीपी की तो बात ही छोड़िए, केंद्र सरकार अपने बजट का 2.5 प्रतिशत भी इस्तेमाल नहीं कर रही है।’’

आप नेता ने कहा, ‘‘जापान जैसे देश अपने बच्चों को कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) की दुनिया पर राज करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं और हम बच्चों को एआई कर्मचारी बनने के लिए भी प्रशिक्षित नहीं कर रहे हैं। चीन ने 2018 में हाई स्कूल के पाठ्यक्रम में एआई को अनिवार्य कर दिया था और हम इतिहास की कुछ किताबों में पाठ्यक्रम बदल रहे हैं तथा उस पर चर्चा कर रहे हैं।’’

भारत में स्कूलों और कॉलेजों में 31 करोड़ से अधिक छात्रों के नामांकित होने का हवाला देते हुए, सिसोदिया ने घोषणा की कि उनकी पार्टी ने एक से सात अगस्त तक स्कूलों की स्थिति का निरीक्षण करने के लिए तीन हजार कार्यकर्ताओं का चयन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने 20 राज्यों में आप के प्रमुखों के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि झालावाड़ जैसी घटनाएं दोबारा नहीं होनी चाहिए।’’

संवाददाता सम्मेलन में मौजूद पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने आप सरकार के कार्यकाल में राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में हुई प्रगति पर प्रकाश डाला।

आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह ‘अपनी नफरत की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अगली पीढ़ी को अशिक्षित रखने’ का प्रयास कर रही है।

शिक्षा अभियान के तहत दो अगस्त को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदर्शन की घोषणा करते हुए सिंह ने कहा कि आप की लड़ाई ‘सड़कों पर, संसद में और उच्चतम न्यायालय में’ हर जगह जारी रहेगी।

इससे पहले, शुक्रवार को राजस्थान के झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय की छत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे सात छात्रों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप