उत्तर प्रदेश: देश में आगामी दिनों में होने वाले आम चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरएलडी उपाध्यक्ष जंयत चौधरी ने मंगलवार को मीडिया से रूबरू होकर बताया कि राष्ट्रीय जनता दल, सपा—बसपा गठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी। आएलडी प्रदेश के तीन सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
जयंत चौधरी ने आगे कहा कि हमारे कार्यकर्ता मेहनती हैं, इस चुनाव में हमारी जीत पक्की है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहले ही सपा—बसपा ने अपनी सीटों का बटवारा कर लिया है। बीते दिनों दोनों दलों के नेताओं ने ऐलान किया था कि सपा 37 व बसपा ने 38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
Jayant Chaudhary,RLD: Rashtriya Lok Dal will join the BSP-SP alliance in Uttar Pradesh. Our workers will work hard to ensure victory of the alliance on all seats of the state pic.twitter.com/wiwx2wEfJl
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2019
वहीं, दूसरी ओर सूत्रों का यह भी कहना है कि सपा-बसपा गठबंधन ने कांग्रेस को 10 सीटों पर चुनाव लड़ने का न्योता दिया है। हालांकि इस बात की अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है।
Jayant Chaudhary,RLD: Rashtriya Lok Dal will contest on three seats in Uttar Pradesh https://t.co/iBN1zGIvSc
— ANI UP (@ANINewsUP) March 5, 2019