निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे अजीत जोगी, चुनाव चिन्ह के लिए किया आवेदन

निर्वाचन आयोग के दफ्तर पहुंचे अजीत जोगी, चुनाव चिन्ह के लिए किया आवेदन

  •  
  • Publish Date - July 6, 2018 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता कांग्रेस सुप्रीमो अजीत जोगी ने नई दिल्ली में आज सुबह नौ बजे निर्चावन आयोग के कार्यालय पहुंचकर चुनाव चिन्ह के लिए आवेदन किया। 

ये भी पढ़ें- पेट्रोल पंप मालिक की दबंगई, युवक को मशीन में बांधकर पीटा .. देखें वीडियो

विधानसभा चुनाव करीब है, क्षेत्रीय पार्टियों को चुनाव चिन्ह आबंटन के लिए विधिवत आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया है। कांग्रेस से अलग हुए अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस को चुनाव चिन्ह नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें- औरंगजेब के बाद जवान जावेद को आतंकियों ने बनाया निशाना, अगवा कर की हत्या

ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों और आदिवासी अंचलों में पार्टी के प्रचार में जनता कांग्रेस को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता कांग्रेस ने नारियल और पतंग की मांग की थी लेकिन यह चुनाव चिन्ह अन्य राज्यों के राजनीतिक दलों को दे दिया है। 

 

 

वेब डेस्क, IBC24