जानलेवा कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसे कम विजिबिलिटी के कारण हुए हादसे
जानलेवा कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसे कम विजिबिलिटी के कारण हुए हादसे
नई दिल्ली। आमतौर पर ये देखा जाता है मकर संक्रांति, लोहड़ी के बाद सर्दी कम होने लगती है और कोहरा छंटने लगता है, लेकिन इन त्योहारों के एक हफ्ते बाद भी उत्तर भारत में इस बार मौसम की मार बरकरार है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगातार कम बनी रहने से जगह-जगह से सड़क हादसों की ख़बरें लगातार आ रही हैं, जिनकी तस्वीरें बताती हैं कि इस मौसम में सड़क यात्रा कितनी जानलेवा बनी हुई है। हरियाणा के करनाल की ये तस्वीरें देखिए, जहां आज सुबह एक के बाद एक कई गाड़ियां एक-दूसरे से जा टकराईं। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।
Three killed, several injured after multiple accidents due to low visibility caused by fog in Karnal #Haryana pic.twitter.com/Gmhe1LMjg1
— ANI (@ANI) January 22, 2018
और ये तस्वीर है उत्तर प्रदेश के कानपुर की, जहां दिखाई नहीं देने के कारण एक कार गंगा बैराज से सीधे नदी में जा गिरी। खुशकिस्मती से उस वक्त कुछ स्थानीय लोग मौके पर ही मौजूद थे, जिन्होंने तीन लोगों की जान वक्त रहते बचा ली।
#Kanpur: A car accidentally fell into Ganga Bairaj due to low visibility caused by fog; three people rescued by locals pic.twitter.com/RJ9rGjiygq
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2018
कोहरा कितना घना है और किस तरह आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, इसका अंदाजा आप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की इस तस्वीर को देखकर भी लगा सकते हैं, जिसमें काफी नजदीक आने पर ही सड़क से गुजर रही किसी गाड़ी की लाइट नज़र आ रही है और सड़क के बिल्कुल किनारे चल रहे लोगों को भी हादसे की चपेट में आने में खतरा बना रहता है।
#UttarPradesh: Dense fog continues to shroud Gorakhpur pic.twitter.com/fN3Wuem0SX
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2018
आपने जो तस्वीर अभी देखी, उसी घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह गोरखपुर के भिती बेलीपुर इलाके में एक बस और एक टक्कर एक-दूसरे से जा टकराईं। इस सड़क दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं।
Gorakhpur: More than 10 injured in a collision between a bus and a truck in Bhiti Belipar. pic.twitter.com/0L8K4suW8X
— ANI UP (@ANINewsUP) January 22, 2018
घने कोहरे के कारण ट्रेनों का भी टाइम टेबल लगातार बिगड़ा हुआ है। दिल्ली आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनों घंटों लेट चल रही है, कई को रद्द करना पड़ा है, कई का समय पुननिर्धारित करना पड़ा है, जिसके कारण न सिर्फ सड़क बल्कि रेलमार्ग से भी यात्रा करने में मुसाफिरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



