जानलेवा कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसे कम विजिबिलिटी के कारण हुए हादसे

जानलेवा कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसे कम विजिबिलिटी के कारण हुए हादसे

जानलेवा कोहरा, तस्वीरों में देखें कैसे कम विजिबिलिटी के कारण हुए हादसे
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: January 22, 2018 7:25 am IST

नई दिल्ली। आमतौर पर ये देखा जाता है मकर संक्रांति, लोहड़ी के बाद सर्दी कम होने लगती है और कोहरा छंटने लगता है, लेकिन इन त्योहारों के एक हफ्ते बाद भी उत्तर भारत में इस बार मौसम की मार बरकरार है। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी लगातार कम बनी रहने से जगह-जगह से सड़क हादसों की ख़बरें लगातार आ रही हैं, जिनकी तस्वीरें बताती हैं कि इस मौसम में सड़क यात्रा कितनी जानलेवा बनी हुई है। हरियाणा के करनाल की ये तस्वीरें देखिए, जहां आज सुबह एक के बाद एक कई गाड़ियां एक-दूसरे से जा टकराईं। इन हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हैं।

और ये तस्वीर है उत्तर प्रदेश के कानपुर की, जहां दिखाई नहीं देने के कारण एक कार गंगा बैराज से सीधे नदी में जा गिरी। खुशकिस्मती से उस वक्त कुछ स्थानीय लोग मौके पर ही मौजूद थे, जिन्होंने तीन लोगों की जान वक्त रहते बचा ली।


कोहरा कितना घना है और किस तरह आम जनजीवन को प्रभावित कर रहा है, इसका अंदाजा आप उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की इस तस्वीर को देखकर भी लगा सकते हैं, जिसमें काफी नजदीक आने पर ही सड़क से गुजर रही किसी गाड़ी की लाइट नज़र आ रही है और सड़क के बिल्कुल किनारे चल रहे लोगों को भी हादसे की चपेट में आने में खतरा बना रहता है।


आपने जो तस्वीर अभी देखी, उसी घने कोहरे के बीच सोमवार सुबह गोरखपुर के भिती बेलीपुर इलाके में एक बस और एक टक्कर एक-दूसरे से जा टकराईं। इस सड़क दुर्घटना में 10 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए हैं। 


घने कोहरे के कारण ट्रेनों का भी टाइम टेबल लगातार बिगड़ा हुआ है। दिल्ली आने-जाने वाली दर्जनों ट्रेनों घंटों लेट चल रही है, कई को रद्द करना पड़ा है, कई का समय पुननिर्धारित करना पड़ा है, जिसके कारण न सिर्फ सड़क बल्कि रेलमार्ग से भी यात्रा करने में मुसाफिरों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

 

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में