झारखंड: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, चार घायल |

झारखंड: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, चार घायल

झारखंड: सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन की मौत, चार घायल

:   Modified Date:  January 10, 2024 / 01:08 PM IST, Published Date : January 10, 2024/1:08 pm IST

रामगढ़ (झारखंड), 10 जनवरी (भाषा) झारखंड के रामगढ़ जिले में बुधवार को एक कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई, जिससे दो वर्षीय मासूम सहित कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना राज्य की राजधानी रांची से लगभग 60 किलोमीटर दूर रजरप्पा के चितरपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-23 पर तड़के करीब तीन बजकर 30 मिनट पर हुई। यहां 10 यात्रियों को ले जा रही कार ट्रक से टकरा गई।

रजरप्पा पुलिस थाने के प्रभारी संजय कुमार नायक ने कहा, ‘‘एक महिला और उसके दो साल के बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने रांची के राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।’’

उन्होंने बताया कि अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नायक ने बताया कि कार सवार लोग रामगढ़ के चेतार गांव से गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ियों पर घूमने के लिए जा रहे थे।

अधिकारी ने बताया कि सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम थी, जिसके कारण कार ट्रक से जा टकराई।

भाषा खारी शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)