BJP holds protest near Raj Bhavan, demands OBC reservation in polls

भाजपा ने राजभवन के पास किया प्रदर्शन, चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग

भाजपा ने राजभवन के पास किया प्रदर्शन, चुनाव में ओबीसी आरक्षण की मांग की : BJP holds protest near Raj Bhavan, demands OBC reservation in polls

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : October 21, 2022/6:49 am IST

रांची । झारखंड में आगामी शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण की मांग को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के ओबीसी प्रकोष्ठ ने बृहस्पतिवार को राजभवन के मुख्य द्वार के पास एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन किया। भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर सरकार यूएलबी चुनाव में ओबीसी आरक्षण सुनिश्चित नहीं करती है तो पार्टी राज्य में अपना आंदोलन तेज करेगी।

 

यह भी पढे़ :  Dhanteras 2022: दिवाली पर शनि की बदलेगी चाल, इस उपाय से होगा बंपर धनलाभ, देखें

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि एक तरफ राज्य मंत्रिमंडल ने ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया है, जबकि दूसरी ओर वह उनके लिए आरक्षण के बिना यूएलबी चुनाव कराने का इरादा रखता है। झारखंड मंत्रिमंडल ने हाल ही में घोषणा की थी कि यूएलबी चुनाव अगले साल ओबीसी के लिए आरक्षण के बिना कराए जाएंगे, जबकि सितंबर में इसे 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने की मंजूरी दी गई थी।

 

 
Flowers