नयी दिल्ली, सात फरवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को यहां दिल्ली के अपने समकक्ष अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने देश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने एक ट्वीट में कहा, ‘आज दिल्ली में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई और देश के विभिन्न मुद्दों पर सार्थक बातचीत हुई।’
गौरतलब है कि अगले साल लोकसभा चुनाव होने वाला है, इसलिए चुनाव से पहले देश के उभरते राजनीतिक परिदृश्य के बीच यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, क्योंकि सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप दोनों विभिन्न मुद्दों पर केन्द्र की भाजपा सरकार पर हमला करने में आगे रहे हैं।
भाषा साजन दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जम्मू कश्मीर प्रशासन ने ठग किरण पटेल के दौरे की…
56 mins ago