सियासी उथल-पुथल के बीच आज मंत्रिपरिषद की बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला

jharkhand council of ministers meeting today : झारखंड मे पिछले कुछ दिनों से सियासी उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच आज राज्य

सियासी उथल-पुथल के बीच आज मंत्रिपरिषद की बैठक, सीएम हेमंत सोरेन ले सकते हैं बड़ा फैसला

CM Hemant

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: September 1, 2022 12:39 pm IST

रांची : jharkhand council of ministers meeting today : झारखंड मे पिछले कुछ दिनों से सियासी उथल-पुथल मची हुई है। इसी बीच आज राज्य की राजधानी में शाम 4 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक होने वाली है। इस बैठक ने आगे की राजनीति पर चर्चा हो सकती है। इस बैठक में शामिल होने के लिए राज्य के चार मंत्री बीते कल ही रायपुर के मेफेयर रिजॉर्ट से रांची के लिए रवाना हो गए थे।

यह भी पढ़े : प्रदेश के इन संभागों में हल्की बारिश के आसार, मौसम विभाग ने सिस्टम को लेकर कही ये बात 

सरकार को लेकर मंडरा रहा खतरा

jharkhand council of ministers meeting today :  दरअसल, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द होने की अटकलों के बीच सरकार को लेकर खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अभी तक विधानसभा सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। इसके बाद से ही झारखंड में रिजॉर्ट पॉलिटिक्स शुरू है, जिसके बाद आज होने वाली मंत्रिपरिषद की बैठक इसी बात पर नजर टिकी हुई है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आगे क्या फैसला लेंगे।

 ⁠

बता दें कि, पहले चर्चा की जा रही थी कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद रायपुर आने वाले हैं, लेकिन इसको लेकर आगे कोई खबर नहीं मिली। वहीं इस बैठक की घोषणा के बाद बीजेपी ने झारखंड सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है।

यह भी पढ़े : बिना किसी को बताए सलमान ने रिलीज कर दी अपनी नई फिल्म का ट्रेलर, रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार कर रहे स्क्रीन शेयर… 

रायपुर के ‘मेफेयर रिजॉर्ट’ में रुके है सभी विधायक

jharkhand council of ministers meeting today : झारखंड के सियासी ड्रामे वाली राजनीति का केंद्र इस समय छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का ‘मेफेयर रिजॉर्ट’ बना हुआ है। यहां गठबंधन वाली सरकार के सभी विधायक रुके हुए हैं, जिसके बाद पूरे रिजॉर्ट को एक किले में तब्दील कर दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वहां की सड़के आमतौर पर सुनसान रहती थीं, लेकिन झारखंड के सियासी के बाद से ही लगातार लग्जरी कार और बसों की आवाजाही होती दिखाई दी।

यह भी पढ़े : स्कूल जा रही छात्रा के साथ कुत्ते ने कर दी ऐसी हरकत, नजारा देख बचाने दौड़े लोग 

कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया सरकार को अस्थिर करने का आरोप

jharkhand council of ministers meeting today :  इससे पहले झारखंड कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे ने बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा झारखंड ही नहीं बल्कि जहां-जहां गैर भाजपा की सरकारें हैं वहां सरकारों को गिराने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि झारखंड में कांग्रेस विधायक पूरी तरह से एकजुट हैं।

यह भी पढ़े : महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ाए सब इंस्पेक्टर, पकड़ाने के बाद बोली- जा रही थी तीज की पूजा करने, लेकिन…

एक हफ्ते पहले भी हुई थी बैठक

jharkhand council of ministers meeting today :  इससे पहले पिछले हफ्ते भी झारखंड में मंत्रिपरिषद की बैठक हुई थी, जिसमें 50 हजार सहायक शिक्षकों की बहाली, पुलिस के कर्मियों को 1 महीने का अतिरिक्त वेतन सहित अन्य फैसलों में मुहर लगाई गई थी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.