झारखंड : पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष बने
झारखंड : पूर्व मंत्री रामेश्वर उरांव प्रदेश कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के अध्यक्ष बने
रांची, तीन अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव की अध्यक्षता में अपनी प्रदेश इकाई के लिए छह सदस्यीय अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति की घोषणा की।
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने यह घोषणा की।
वेणुगोपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अनुशासनात्मक कार्रवाई समिति के गठन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।’’
समिति के अन्य सदस्यों में अशोक चौधरी, मंजूर आलम अंसारी, भीम कुमार, मंजुला हांसदा और अभिलाष साहू शामिल हैं।
भाषा गोला पवनेश
पवनेश

Facebook



