झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई का एरिया कमांडर, दस्ता सदस्य दो एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई का एरिया कमांडर, दस्ता सदस्य दो एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार

झारखंड: पश्चिमी सिंहभूम में पीएलएफआई का एरिया कमांडर, दस्ता सदस्य दो एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार
Modified Date: April 20, 2024 / 09:13 pm IST
Published Date: April 20, 2024 9:13 pm IST

चाईबासा (झारखंड), 20 अप्रैल (भाषा) झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एरिया कमांडर समेत उसके दो सदस्यों को दो एके-47 राइफल के साथ गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गोईलकेरा और आनंदपुर पुलिस थाना क्षेत्रों में पीएलएफआई एरिया कमांडर सोमा हेम्ब्रम उर्फ नाजोम की गतिविधि के बारे में प्राप्त खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए तलाशी अभियान चलाने के वास्ते स्पेशल असॉल्ट टीम (एसएटी) की 57वीं बटालियन सहित एक पुलिस टीम को तैनात किया।

पुलिस अधीक्षक ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि हेम्ब्रम और उसके सहयोगी विकास परियोजनाओं को बाधित कर रहे थे और ठेकेदारों से पैसे वसूल रहे थे।

 ⁠

पुलिस टीम ने गोईलकेरा थाना अंतर्गत चितिर जंगल में सघन तलाशी अभियान चलाया और हेम्ब्रम तथा उसके एक सहयोगी बिरसा खंडैयात को गिरफ्तार कर लिया।

उनके कब्जे से दो एके-47 राइफल, तीन मैगजीन, एके-47 की 88 गोलियां, प्वाइंट 315 बोर राइफल की 30 गोलियां, 50,000 रुपये नकद, एक लेवी रसीद, एक मोटरसाइकिल और छह मोबाइल फोन जब्त किए गए।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में