Jharkhand Road Accident News

एक और दर्दनाक हादसे की खबर, एक ही परिवार के चार सदस्य सहित 8 लोगों की मौत, 30 घायल

एक और दर्दनाक हादसे की खबर, एक ही परिवार के चार सदस्य सहित 8 लोगों की मौत, 30 घायल! Jharkhand Road Accident News

Edited By :   Modified Date:  May 4, 2023 / 10:29 AM IST, Published Date : May 4, 2023/10:21 am IST

रांची: Jharkhand Road Accident News झारखंड के जामताड़ा और गुमला जिलों में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये। जामताड़ा के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) ने पीटीआई-भाषा को बताया कि जामताड़ा जिले में बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो पहिया वाहन को टक्कर मार दी जिसके कारण तीन बच्चों समेत एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। वे शादी समारोह में भाग लेने के बाद दोपहिया वाहन से लौट रहे थे।

Read More: रायपुर : आज 25 गाड़ियों का ठहराव उरकुरा में, मेमू, लोकल समेत 20 से ज्यादा गाड़िया रद्द, यहाँ देखें पूरी फेहरिस्त

Jharkhand Road Accident News उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम थी। इससे पहले, गुमला जिले की पुलिस ने बताया था कि एक विवाह समारोह में जा रहे एक चौपहिया वाहन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और 30 अन्य घायल हो गये। गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एहतेशाम वकारिब ने बताया कि डुमरी इलाके में मंगलवार देर रात चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया जिस कारण पिकअप वैन पलट गई।

Read More: बारात निकलने से कुछ घंटे पहले ही कांड कर गया दूल्हा, चीख में बदल गई दुल्हन के होठों की हंसी

एसपी ने बताया, ‘डुमरी में एक विवाह समारोह में जा रही पिकअप वैन के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए।’ उन्होंने कहा कि चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लोगों की मौत पर दुख जताया है।

Read More: यूपी के 37 जिलों में मतदान जारी, BSP प्रमुख मायावती ने लखनऊ में डाला वोट 

मुख्यमंत्री ने एक ट्वीट में लिखा, ‘गुमला के डुमरी में सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत की खबर से मन आहत है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल हुए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

 
Flowers