झारखंड: सत्तारूढ़ गठबंधन ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया

झारखंड: सत्तारूढ़ गठबंधन ने मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया

  •  
  • Publish Date - August 1, 2025 / 12:59 AM IST,
    Updated On - August 1, 2025 / 12:59 AM IST

रांची, 31 जुलाई (भाषा) झारखंड में सत्तारूढ़ ‘इंडिया’ गठबंधन के विधायकों ने बृहस्पतिवार को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के खिलाफ मानसून सत्र के दौरान विधानसभा में प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया।

गठबंधन ने सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का तार्किक जवाब देने का भी फैसला किया।

मानसून सत्र शुक्रवार से शुरू होकर सात अगस्त को समाप्त होगा और इसमें पांच कार्यदिवस होंगे।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “बैठक के दौरान बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण मुद्दे सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। ‘इंडिया’ गठबंधन निर्वाचन आयोग के फैसले के खिलाफ है और हम भी इसका विरोध करते हैं।”

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने केंद्र द्वारा संवैधानिक संस्थाओं के ‘दुरुपयोग’ के मुद्दे पर भी चर्चा की।

संसदीय कार्य मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने कहा कि उन्होंने सत्र के दौरान विधानसभा में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने का फैसला किया है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल