झारखंड: गैंगस्टर की ‘फिरौती’ की मांग को लेकर दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
झारखंड: गैंगस्टर की 'फिरौती' की मांग को लेकर दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई
मेदिनीनगर, 14 जनवरी (भाषा) झारखंड के पलामू जिले में एक दुकानदार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि दुबई में रहने वाले एक गैंगस्टर ने उससे फिरौती के तौर पर एक करोड़ रुपये मांगे हैं। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जिले में कपड़े की दुकान चलाने वाले शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक अंतरराष्ट्रीय मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप पर कॉल आई थी, जिसमें उससे यह रकम मांगी गई थी।
पुलिस थाने के प्रभारी ज्योति लाल राजवार ने कहा, ‘‘मंगलवार को शिकायत मिलने के बाद हमने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।’’
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश

Facebook


