बगावत की राह पर जीतन मांझी, CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप, खुद की पार्टी को बताया ‘अमरबेल’

  •  
  • Publish Date - June 16, 2023 / 09:04 PM IST,
    Updated On - June 16, 2023 / 09:09 PM IST

This browser does not support the video element.

पटना: महागठबंधन की बैठक में न्यौता नहीं मिलने और फिर बेटे के द्वारा मंत्रिपद से इस्तीफा देने के बाद हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया और बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बगावती रुख अख्तियार कर लिया है। (Jitan Ram Manjhi attacked CM Nitish) उन्होंने आज सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर बयानबाजी की और कई गंभीर आरोप भी लगाए। उन्होंने महागठबंध की सरकार को लेकर कई सनसनीखेज दावे भी किये।

मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस महिला प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अमित शाह और PM मोदी पर साधा निशाना, वीडियो जारी कर कही ये बात 

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने सवाल किया कि क्या नीतीश कुमार ने भाजपा से हाथ नहीं मिलाया? मैं दावे के साथ कहता हूं कि वे तेजस्वी को मुख्यमंत्री नहीं बनाएंगे, हो सकता है एक ऐसा समय आए जब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने के लिए फिर से भाजपा के साथ चले जाएं। उन्होंने कहा की नीतीश आखिर में तेजस्वी को लॉलीपॉप थमा देंगे।

हम प्रमुख मांझी ने कहा की सत्ता के लिए, मुख्यमंत्री बनने के लिए नीतीश कुमार भाजपा में गए और आज विरोध कर रहे है। यह तो वही बात हुई की सबकुछ खा लिए और फिर परहेज कर रहे। खुद की पार्टी के भविष्य को लेकर उन्होंने कहा की वे फिलहाल इंडिपेंडेंट है। (Jitan Ram Manjhi attacked CM Nitish) आने वाले 19 तारीख को हम के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमे सबसे पूछकर फैसला लिया जाएगा।

CG: मंत्री भगत की सीधी चुनौती, BJP करके दिखाए ये काम वरना नहीं रहेगी मुँह दिखाने के लायक

उन्होंने खुद की पार्टी को छोटा बताते हए अमरलता यानी अमरबेल की संज्ञा दी। जीतन राम ने कहा की उन्हें भी फलने फूलने के लिए बड़ी पार्टी की जरूरत है। वे आने वाले 19 तारीख को ही फैसला करेंगे की आगे क्या करना है। गौरतलब है की मांझी और उनके बेटे ने नीतीश पर आरोप लगाया था की वह उनकी पार्टी को जदयू में विलय कराने की जिद कर रहे है। अपनी पार्टी को बचाने के लिए ही उन्होंने मंत्रिपद से इस्तीफ़ा दिया है। उन्हें अभी तक संयुक्त विपक्ष की होने वाली बैठक का भी औपचारिक न्यौता नहीं मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें